"कर्मठ कृषि उत्पादक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" अखिल भारतीय पंचायत परिषद(AIPP -1958) से संबद्ध एवं भारत सरकार के कंपनी अधिनियम 1956, एवं कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत निगमित एवं पंजीकृत संस्था है। कंपनी का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण के साथ - साथ उनके लिए आर्थिक रूप से लाभदायक कृषि, पशुपालन एवं बागवानी आदि की नई कार्ययोजनाएं तैयार कर उनको सफल बनाने में हर संभव सहायता प्रदान करना है। इस दिशा में जनपद बुलंदशहर में कंपनी किसानों के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए संकल्पित है जैसे - 1- जनपद में प्रत्येक गांव भारत सरकार द्वारा संचालित बकरी पालन का कमसे कम एक पायलट प्रोजेक्ट स्थापित करना,2- प्रत्येक गांव में मशरूम के उत्पादन हेतु माडल प्रोजेक्ट लगाना, 3- जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में कमसे कम एक पोलीहाउस का माडल प्रोजेक्ट लगाकर क्षेत्र को जैविक उत्पादों के निर्यात का हब बनाना। कृषि कार्य में जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा रसायनिक खादों एवं कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से मृदा ( मिट्टी) की गुणवत्ता में आई गिरावट का शोधन कर उसकी उर्वरा शक्ति को वापस प्राप्त करना है।